अब फाटा से केदारनाथ के लिए थंबी की हेली सेवा का संचालन नहीं होगा। जिन यात्रियों ने केदारनाथ यात्रा के लिए थंबी कंपनी से हेलीकॉप्टर के टिकट बुक कराए हैं। उन्हें दूसरी कंपनी की हेली सेवा में शिफ्ट किया जाएगा।बदरीनाथ हेलीपैड पर उड़ान भरते समय हेलीकॉप्टर अनियंत्रित होने की घटना के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने थंबी एविएशन की हेली सेवाओं पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है।उत्तरकाशी जिले के गंगनानी में हुए हेलीकॉप्टर हादसे के चार दिन बाद सोमवार को बदरीनाथ हेलीपैड पर थंबी एविएशन का हेलीकॉप्टर उड़ान भरते समय अनियंत्रित हो गया था। हेलीकॉप्टर के पंखे खड़े वाहन से टकरा गए। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टला गया। इस घटना को डीजीसीए ने गंभीरता से लिया और थंबी एविएशन की हेली सेवाओं पर जांच पूरी होने तक रोक लगा दी है।
ताजा न्यूज़
August 21, 2025