पाकिस्तान व भारत के बीच पैदा हुए तनाव के चलते केदारनाथ समेत यात्रा पड़ावों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। धाम के साथ ही यात्रा पड़ावों पर भी आइटीबीपी तैनात की गई है।पहलगाम में हुए आतंकी घटना व बुधवार को भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। केदारनाथ धाम आने व जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही जनपद में सभी स्थानों पर आने जाने वालों पर पुलिस नजर रख रही है। केदारनाथ धाम में शीतकाल के दौरान सुरक्षा व्यवस्था आइटीबीपी के पास थी, उसे अभी भी तैनात किया गया है।रेगुलर पुलिस के साथ ही पीएसी आइटीबीपी सुरक्षा व्यवस्था में लगे हैं। गौरीकुंड, सोनप्रयाग, सीतपुर, रामपुर, गुप्तकाशी व फाटा समेत यात्रा पड़ावों पर पुलिस के साथ ही आइटीबीपी तैनात की गई है। केदारनाथ धाम में आइटीबीपी के तीस जवान तैनात हैं, इसके अलावा पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के जवान भी तैनात हैं।
ताजा न्यूज़
August 21, 2025