
सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाया मदरसा प्रशासन ने लोडर लगा जमींदोज कर दिया। 0.2410 हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण कर मदरसे का निर्माण किया गया था। प्रशासन की कार्रवाई के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। प्रशासन ने शांतिपूर्वक अपनी कार्रवाई संपन्न करवाई। ऐहतियात के तौर पर शांति व्यवस्था के लिए कार्रवाई के बाद भी पुलिस बल मुस्तैद रहा।रुद्रपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम कुरैय्या में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर अलजामियातुल हुसैनिया मदरसा बनाया गया था। शनिवार तड़के एसडीएम रुद्रपुर मनीष बिष्ट, एसडीएम किच्छा कौस्तुभ मिश्रा, तहसीलदार रुद्रपुर दिनेश कुटौला, तहसीलदार किच्छा जीसी त्रिपाठी लोडर, पोकलैंड व डंपर के साथ मौके पर पहुंच गए। एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी भी प्रशासनिक कार्रवाई को सुरक्षा प्रदान करने के लिए भारी फोर्स के साथ मौके पर डट गए थे।