
सुबह छह बजे बदरीनाथ धाम के कपाट छह माह ग्रीष्मकाल के लिए देश दुनिया के श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ के लिए खुल गए।शनिवार को शीतकाल में छह माह कपाट बंदी के दौरान पांडुकेश्वर योगध्यान बद्री मंदिर में स्थित भगवान बदरी विशाल के बदरीश पंचायत के मुख्य देवता उद्धव जी व कुबेर जी, गरुड़ उत्सव डोली, शंकराचार्य जी की गद्दी के साथ रावल अमरनाथ नंबूदरी की अगुवाई में सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ देवभारा यात्रा बदरीनाथ धाम पहुंची। बद्रीनाथ धामके कपाट खुलने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी श्री बदरीनाथ धाम में दर्शन के लिए पहुंचे।