उत्तराखंड के गोपेश्वर जंगलों में मिला तीन माह की गर्भवती का शव नौ माह पहले घर से भागकर प्रेम विवाह करने वाली कविता (21) का भनाली तोक के जंगल में संदिग्ध परिस्थितयों में शव मिला है। मौके पर पहुंचीं नायब तहसीलदार ने मृतका के स्वजन को आश्वस्त किया कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद स्वजन शांत हुए और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने दिया।कविता के जिस पेड़ पर लटक कर सुसाइड करने का दावा किया गया था, उस जगह से शव 30 मीटर आगे मिला था। बालों में बांधने वाले परांदे से लटकर सुसाइड करने की बात कही गई थी, जबकि कविता के हाथ पर कट के निशान थे। राजस्व पुलिस भी शुरू से मामले को संदिग्ध मान रही थी, लेकिन मामले को लेकर मौके पर किसी ने भी कोई तहरीर नहीं दी। वहीं देर शाम मामले में राजस्व पुलिस ने मामले में पति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 85 और 103 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं मामले की जांच रेगुलर पुलिस को सौंपी जा रही है।
