
उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर ज्यादातर क्षेत्रों का अधिकतम तापमान तीन से चार डिग्री सेल्सियस चढ़ गया है। हालांकि, उत्तराखंड में फिलहाल भीषण गर्मी से राहत है। आगामी सप्ताह में भी वर्षा-ओलावृष्टि के दौर हो सकते हैं।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले तीन दिन प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है, जिससे पारे में और वृद्धि हो सकती है। इसके बाद फिर से मौसम करवट बदल सकता है। आगामी 17 अप्रैल से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में गरज के साथ वर्षा-ओलावृष्टि के आसार हैं। साथ ही कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवाएं भी चल सकती हैं। ऐसे में आगामी सप्ताह में भी तापमान के सामान्य के आसपास ही रहने की उम्मीद है।