
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने शनिवार को सचिवालय में बुलाई गई बैठक में अप्रैल से प्रारंभ होने वाली चारधाम यात्रा के सुरक्षित, सुगम और सुव्यवस्थित संचालन के लिए की तैयारियों को परखा। चारधाम यात्रा मार्गों के लिए नामित सचिवों से फीडबैक लिया और फिर संबंधित जिलों के डीएम को निर्देश दिए कि यात्रा से पहले सभी मार्गों को दुरुस्त कराया जाए। उन्होंने जिलाधिकारियों को सचिवों से प्राप्त सुझावों का अनुपालन करने और यात्रा मार्गों पर सभी जरूरतों का अभी से आकलन कर व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही कार्यदायी संस्थाओं को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यात्रा के दौरान किसी प्रकार के संकट प्रबंधन के लिए गढ़वाल मंडलायुक्त नोडल अधिकारी होंगे।मुख्य सचिव ने यात्रा मार्गों पर स्थानीय परिस्थितियों और वैकल्पिक मार्गों के अनुरूप यातायात प्रबंधन की योजना तैयार करने पर बल दिया। उन्होंने यात्रा मार्गों पर ऐसा मैकेनिज्म विकसित करने पर भी जोर दिया, जिससे दुर्घटना अथवा भूस्खलन या फिर किसी अन्य वजह से लगने वाले जाम की जानकारी यात्रियों को मिल सके।