
Acapulco, Mexico - May 28, 2017: Touristic coach bus Volvo 9700 in the city street.
सोमवार से दून-अमृतसर के बीच चलेगी वोल्वो बस सेवा शुरू होने से श्रद्धालुओं को सुविधा होगी।पवित्र स्थल स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने एवं वाघा बार्डर देखने जाने वाले देहरादून के यात्रियों के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम 14 अप्रैल से सुपर डीलक्स वॉल्वो बस सेवा शुरू करने जा रहा है।दून से सहारनपुर, अंबाला, लुधियाना, जालंधर होते हुए अमृतसर पहुंचेंगी। लंबे समय से सिख समुदाय के लोग राज्य सरकार से अमृतसर के लिए वॉल्वो बस सेवा संचालित करने की मांग कर रहे थे। परिवहन निगम के सहायक महाप्रबंधक (ग्रामीण डिपो) राजीव गुप्ता ने बताया कि बस का किराया प्रतियात्री 1224 रुपये रहेगा और करीब 10 घंटे एक तरफ की यात्रा में लगेंगे।