
The dead man's body. Focus on hand
रात करीब सवा दो बजे बाइक से राजपुर से घंटाघर की ओर आ रहे थे। तभी राजपुर रोड पर सिल्वर सिटी के पास बाइक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसमें सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
सीओ डालनवाला अनुज आर्य ने बताया कि मृतकों की पहचान उत्तरकाशी के पुरोला के आदित्य रावत (21) पुत्र कमल सिंह, नौगांव के नवीन (20) पुत्र जयदेव सिंह और पुरोला के मोहित रावत (21) पुत्र जगमोहन के रूप में हुई है।तीनों को दून अस्पताल में उपचार के भेजा गया। वहां उपचार के कुछ देर बाद मोहित की मौत हो गई। बुधवार दोपहर में आदित्य की मौत हुई और शाम के वक्त नवीन की मौत हो गई। आदित्य और मोहित करणपुर में रहते थे। जबकि नवीन सहस्त्रधारा रोड पर रहता था।मोहित और आदित्य का चयन अग्निवीर में हुआ था। दोनों को ज्वाइनिंग देकर ट्रेनिंग पर जाना था। इससे पहले दोनों के परिजन निधन की सूचना से सदमे में आ गए। नवीन भी सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था।