
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मुखबा गांव खास तौर पर एक व्यू प्वाइंट बनाया गया है। इस व्यू प्वाइंट से पीएम मोदी हर्षिल घाटी समेत माउंट श्रीकंठ व हॉर्न ऑफ हर्षिल का दीदार करेंगे। स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो पीएम मोदी के साथ फोटो फ्रेम में आते ही इस क्षेत्र को अंतर्राष्ट्रीय फलक पर पहचान मिलेगी। साथ ही क्षेत्र में ट्रैकिंग व पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर्षिल-मुखवा दौरे के दौरान जहां वे मुखवा स्थित गंगा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। वहीं, पूजा अर्चना के बाद मंदिर के बगल में तैयार किए गए व्यू प्वाइंट से क्षेत्र का अवलोकन भी करेंगे।श्री गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष धर्मानंद सेमवाल से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मुखवा में बनाए गए व्यू प्वाइंट पर करीब 10 मिनट का समय बितायेंगे। सेमवाल के अनुसार मुखवा गांव में पीएम मोदी कुल लगभग 1 घंटे का समय बिता सकते हैं, जिसमें 20 मिनट गंगा मंदिर में पूजा-अर्चना, 20 मिनट जलपान आदि पर लगेगा।