
पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल मंडरा रहे हैं और हल्की वर्षा के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहने और पहाड़ी क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने की आशंका जताई गई है।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले तीन दिन पर्वतीय इलाकों में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आंशिक बादलों के बीच 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई पर हल्की वर्षा-बर्फबारी होने के आसार हैं। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में आसमान साफ रहने और सुबह हल्का कोहरा छाने की आशंका है।बीते कुछ दिन से दून में मौसम शुष्क रहने के साथ ही दिन में चटख धूप खिल रही है। जिससे तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। दोपहर की धूप अभी से चुभने लगी है। रविवार को सूरज के तेवर तल्ख हुए और पारा 27 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया, जो कि सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस अधिक है।वर्ष 2020 के बाद फरवरी के पहले पखवाड़े में यह पहला अवसर है जब अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा है। इसके अलावा कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में भी पारा सामान्य से कई डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है।