समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर किसी के मन में कोई भी शंका या सवाल है तो वह सीधे फोन से इस बाबत सही जानकारी ले सकता है। इसके लिए अभियोजन की ओर से 9455286881 मोबाइल नंबर जारी किया गया है। इस पर व्हाट्सएप के माध्यम से कोई भी सवाल पूछा जा सकता है।सवाल है तो पूछें शीर्षक से इस पर संपर्क किया जा सकता है। अभियोजन विभाग ने वन नेशन वन कोड पहल शुरू की है। इसके संबंध में विभाग के अधिकारियों ने डीआईटी विश्वविद्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया।इसमें संयुक्त निदेशक विधि गिरीश चंद्र पंचोली समेत कई अधिकारियों ने यूसीसी के संबंध में जानकारी दी। संयुक्त निदेशक पंचोली ने यूसीसी की आवश्यकताओं के विषय पर जानकारी दी।
ताजा न्यूज़
February 6, 2025
February 5, 2025