उत्तराखंड के 12 शहरों को पर्यटकों का पसंदीदा बनाने के लिए 4100 करोड़ रुपये से विकसित किया जाएगा। सोमवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इसका प्रस्ताव केंद्र को भेजने की मंजूरी दे दी है।मुख्य सचिव ने उत्तराखंड अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी (यूयूएसडीए) की उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक ली।इसके तहत पूर्व में छह शहरों कुमाऊं में काशीपुर, रुद्रपुर व चंपावत और गढ़वाल में पौड़ी, गोपेश्वर व उत्तरकाशी का चयन किया जा चुका है। नवंबर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एडीबी मिशन के साथ बैठक में शहरों की संख्या 12 करने का अनुरोध किया था। लिहाजा, छह अन्य शहरों का चयन अभी होना बाकी है। उन्होंने हल्द्वानी में प्रशासनिक व बस टर्मिनल बिल्डिंग (एसीबीटी), सड़क चौड़ीकरण, विकास एवं सौन्दर्यीकरण के प्रस्ताव, स्टोर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम, आईटीएमएस (इंटेलिजेंट ट्रेफिक मेनेजमेंट सिस्टम) की डीपीआर को अनुमोदन दिया। इसके साथ ही 12 शहरों के विकास के लिए सरकार के माध्यम से 4100 करोड़ के पीपीआर को केंद्र सरकार के आर्थिक मामलों के विभाग को भेजने पर भी अनुमोदन दे दिया। इस प्रोजेक्ट की थीम पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शहरी अवस्थापना विकास रखी गई है।
ताजा न्यूज़
February 4, 2025
February 4, 2025