कोतवाली ऋषिकेश के आइडीपीएल में गोल चक्कर के समीप एक खाली मैदान के पास करीब पचास मीटर खाई में रविवार सुबह कुछ महिलाएं लकड़ी लेने गईं थीं। महिलाओं को वहां एक शव नजर आया। उन्होंंने कुछ दूरी पर रहने वाले युवक गिरीश को झाड़ियों में शव होने की बात बताई। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर सीओ संदीप नेगी, इंस्पेक्टर आरएस खोलिया, वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार मौके पर पहुंचे।बड़ी-बड़ी झाड़ियों को कटवाकर पुलिस शव के पास पहुंची। शव पूरी तरह फूल गया था और सड़ी-गली अवस्था में था। पुलिस ने शव को झाड़ियों से बाहर निकालकर शिनाख्त कराई। मृतका की शिनाख्त आशा (54) पत्नी चंद्रमोहन ठाकुर के रूप में हुई। महिला का परिवार पहले खदरी श्यामपुर में रहता था। यहां से मकान बेचकर वह इन दिनों विकासनगर में मकान बना रहे हैं। बताया कि महिला के पति ठेकेदारी का काम करते हैं। महिला और उसका पति कभी विकासनगर तो कभी त्यूणी रहता है।महिला की एक पुत्री श्यामपुर में रहती है। बेटी की डिलिवरी के बाद उसकी देखरखे के लिए वह बीस दिसंबर को ऋषिकेश आई थी। 22 दिसंबर को वह संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। 25 दिसंबर को उसके पति ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
ताजा न्यूज़
February 5, 2025