हल्द्वानी हाईवे पर रामगाढ़ क्षेत्र में नदी को प्रदूषित करने वालों के खिलाफ वन विभाग ने सख्त रुख अपना लिया है। हाईवे पर स्थित रामगढ़ क्षेत्र में बहने वाली नदी लगातार प्रदूषित होती जा रही है। हाईवे पर आवाजाही करने वाले पर्यटक जल विद्युत परियोजना के समीप से नदी क्षेत्र को जाने वाले रास्ते से नदी में पहुंच जा रहे हैं।नदी क्षेत्र में कूड़ा डालने पर पांच हजार रुपये जुर्माना तय किया गया है।इसके लिए बकायदा वन विभाग ने हाईवे पर चेतावनी बोर्ड भी स्थापित कर दिया है। वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी के अनुसार नदी को प्रदूषित करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।