प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से खाली पड़े डॉक्टरों के बैकलॉग पदों को शीघ्र भरने निर्णय लिया। चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से शीघ्र ही 276 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। राजकीय चिकित्सालयों में रोगियों को किसी भी तरह की कठिनाई न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। चिकित्सा इकाईयों में दवाओं के साथ मरीजों को अच्छा इलाज मिले। इसके लिए निगरानी तंत्र विकसित किया जा रहा है। डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टॉफ, फार्मासिस्टों की उपस्थिति पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों के 276 खाली बैकलॉग पदों को शीघ्र भरा जाएगा। विभाग की ओर से बैकलॉग पदों पर भर्ती का प्रस्ताव चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को अधियाचन भेज दिया है। इससे प्रदेश में डॉक्टरों की कमी दूर होगी। पर्वतीय व दूरस्थ क्षेत्रों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।