
राजपुर रोड विधायक खजानदास ने मलिन बस्तियों को लेकर की जा रही राजनीति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा वर्ष 2016 से पहले की बस्तियों पर आंच नहीं आने देगी। भाजपा सरकार ने ही अध्यादेश लाकर बस्तियों को टूटने से बचाया। विधायक खजानदास ने रविवार को अपने कार्यालय पर मीडिया के समक्ष प्रतिक्रिया दी।उन्होंने कहा कि वर्ष-2018 में बस्तियों को उजाड़ने का आदेश भाजपा की सरकार ने नहीं, बल्कि उच्च न्यायालय ने अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे, लेकिन भाजपा सरकार ने मलिन बस्तियों में निवासरत हजारों परिवारों के बारे में सोचा। उनके घर बचाने के लिए तीन वर्ष का अध्यादेश लाया गया, जिसे बाद में तीन वर्ष और बढ़ा दिया गया।विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार ने सिर्फ देहरादून ही नहीं, बल्कि प्रदेशभर में वर्ष 2016 तक बसी सभी 584 मलिन बस्तियों को अध्यादेश के तहत बचाया और लगातार बस्तियों के नियमितीकरण को सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है।