मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को विधान परिषद में बजट (UP Budget 2023) पर चर्चा करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान सीएम का फोकस फरवरी में संपन्न हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर रहा. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए हर बजट को एक थीम के साथ जोड़ा गया. 2017 के पहले नौजवानों के सामने पहचान का संकट था. संगठित अपराध के साथ पैरलल सरकार चलती थी. बहन-बेटियों को सुरक्षा का खतरा था.
इन्वेस्टमेंट के लिए पहली बार टीम यूपी देश के बाहर गई. देश के अलग-अलग महानगरों में रोडशो का आयोजन किया गया. प्रदेश के सभी 75 जनपदों में निवेश समिट का आयोजन हुआ. इसी के साथ प्रदेश में जी 20 का भी आयोजन हो रहा है.आगरा, लखनऊ में विश्व के बीस बड़े देश और साथ ही मित्र देशों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे. हमने वसुधैव कुटुंबकम की मूल भावना के साथ काम किया. पहले इन्वेस्टर समिट प्रदेश के बाहर दिल्ली, मुंबई में होते थे. हमने 2018, 2022 में इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया. 33 लाख के निवेश प्रस्ताव उत्तर प्रदेश के हर क्षेत्र के लिए आये. इसके लिए टीम यूपी लगातार काम करती रही. आज बेहतर लॉ एंड ऑर्डर है. बेहतर कनेक्टिविटी है. हमने सेक्टोरियल पॉलिसी बनाई. एंटी भू माफिया टास्क फोर्स का गठन किया गया. आज हमारे पास भारी भरकम लैंड बैंक मौजूद है.