ऊधम सिंह नगर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां लड़की के एकतरफा प्यार में पागल युवक ने सारी हदें पार कर दीं. जहां युवक की करतूत से गांव में कोहराम मच गया.इस दौरान परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवक मौके से फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि खटीमा के एक गांव में युवती के बर्थडे पार्टी में उस दौरान हंगामा मच गया. उस दौरान एकतरफा लड़की के प्यार में पागल युवक ने गोली चला दी.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खटीमा के एक गांव में स्थित घर के बाहर हुई फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया है. जहां युवती के परिजनों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. फिलहाल, पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार को शिकायत के लिए कहा था. मगर, परिजनों ने घटना की जानकारी दी है.मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार की रात खटीमा के एक गांव में युवती के बर्थडे पार्टी चल रही थी. जहां परिवार के लोग जश्न के माहौल में झूम रहे थे, इसी बीच पीड़ित के घर के बाहर फायरिंग की आवाज आई. इस दौरान जब परिजनों को इसकी जानकारी लगी तो परिजनों ने घर के बाहर देखा तो वहां पास के एक युवक हथियार लहरा रहा था. ऐसे में घटना की जानकारी परिजनों में पुलिस को दी. गांव में जब तक पुलिस पहुंची, तब तक आरोपी युवक मौके से फरार हो गया.इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि रात को फोन पर घटना की जानकारी मिली थी.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों में समझौते की बातचीत चल रही थी.हालांकि, पुलिस अधिकारी ने फायरिंग की घटना को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि घर के बाहर आतिशबाजी की जा रही थी.
ताजा न्यूज़
February 5, 2025