ताजा मामला हरिद्वार से सामने आया है। जहां गाजियाबाद के प्रताप विहार के रहने वाले आयुष पटवाल (17) ने रील्स के चक्कर में हरहराती गंगा नदी में पुल से छलांग लगा दी। जबकि उसका एक दोस्त उसका रील बनाता रहा। घटना शनिवार शाम की है। पुलिस के गोताखोर उसका पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।देहरादून में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षा की तैयारी कर रहे पटवाल चार दोस्तों के साथ हरिद्वार घूमने आए थे। 18 सेकंड की लंबी क्लिप में, पटवाल को पुल से बीच पानी में कूदते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में किनारे पर उसके साथी चीयर्स करते दिख रहे हैं। वीडियो समाप्त होता है जब कोई ‘डूब ग्यो’ (वह डूब रहा है) कहते है। वीडियो में लड़के को तेज बहाव में बहते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान आयुष तैरते रहने के लिए संघर्ष करता दिख रहा है।सिटी पुलिस स्टेशन की एसएचओ भावना कैंथोला ने हमारे सहयोगी अखबार टीओआई को बताया, पटवाल राजकीय गेस्ट हाउस के पास ओम पुल से गंगा में कूद गया। इस दौरान उसके कुछ दोस्त उसकी इस हरकत का वीडियो बनाते रहे। उसने तैरने की कोशिश की, लेकिन बह गया। यह घटना शाम करीब 4 बजे हुई। एसएचओ भावना ने बताया कि पुलिस के गोताखोर तुरंत मौके पर पहुंचे और अंधेरा होने तक करीब एक घंटे तक तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि हमने रविवार को फिर से तलाश की लेकिन उसका शव नहीं मिला।
ताजा न्यूज़
December 22, 2024