उत्तराखंड सरकार लगातार भ्रष्टाचार पर लगाम कसने की कोशिश कर रही है। ताजा मामला हरिद्वार से सामने आया है। यहां निर्माण कार्य में खराब क्वालिटी का सामान प्रयोग करने की जानकारी हुई तो अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए और बुलडोजर चलाकर भ्रष्टाचार का निर्माण तोड़ दिया।उत्तराखंड सिंचाई विभाग खंड हरिद्वार में तैनात अधिशासी अभियंता मंजू डैनी कार्य के प्रति समर्पण को लेकर खासी चर्चा में रहती हैं। हरिद्वार से लगभग 35 किलोमीटर दूर रामपुर रायघाटी के बालावाली क्षेत्र में एक ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता के विपरीत तटबंध संबंधी कार्य कराया जा रहा था। इसकी जब सूचना अधिशासी अभियंता मंजू को लगी तो तुरंत संज्ञान लेते हुए मंजू कार्यस्थल पर पहुंच गईं। जहां देखा कि ठेकेदार द्वारा जानबूझकर गुणवत्ता के विपरीत कार्य हो रहा है। अधिशासी अभियंता मंजू का पारा सातवें आसमान में पहुंच गया और तुरंत जेसीबी बुलाकर निर्माण कार्य को उखड़वा दिया। उसके बाद ठेकेदार को हिदायत दी कि किसी भी कीमत पर गलत कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।ठेकेदार ने नियमानुसार निर्माण कार्य करने का आश्वासन अधिशासी अभियंता और ग्रामीणों को दिया। विभागीय एई और जेई 1 दिन पहले तक अपने सामने ही उच्च गुणवत्ता से कार्य करा रहे थे, लेकिन अन्य विभागीय कार्य होने की वजह से अन्य साइड पर चले गए तो उनकी गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए ठेकेदार ने मानकों के विपरीत कार्य करना शुरू कर दिया। हालांकि, जेई दीपक सैनी और एई गौरव गोयल ने शुक्रवार को ही मानक के विपरीत हुए कार्य को खुदवाना शुरू कर दिया था।