ज्वालापुर क्षेत्र से चोरी हुआ आठ महीने का बच्चा पुलिस ने रविवार को बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने इस वारदात में शामिल सात आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ हो रही है. बच्चे को बीते शनिवार चुराया गया था. बच्चे का नाम शिवांग है.एसएसपी ऑफिस में डीआईजी गढ़वाल केएस नगन्याल ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया. केएस नगन्याल ने बताया कि बच्चा चोरी की इस वारदात में शामिल 6 महिलाओं में दो आशा वर्कर हैं, जिन्होंने ढाई लाख रुपए में एक व्यक्ति को बच्चा बेचने का सौदा तय किया था. यह पैसे सभी महिलाओं में आपस में बटने थे.पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में छह महिलाए हैं. बताया जाता है कि पुलिस ने बच्चा चोरी की गुत्थी महज 24 घंटे में सुलझा ली.शनिवार को मौका पाकर पड़ोस की ही एक महिला सुषमा ने सोते हुए बच्चे को घर से चुरा लिया और दूसरे सहयोगियों की मदद से कांगड़ी में रहने वाले अमित को बेच दिया. हालांकि, मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने बच्चे की खोजबीन तेज कर दी. मामला हाई प्रोफाइल बनता देख अमित ने महिलाओं को बच्चा वापस कर दिया.वहीं, बच्चे की बरामदगी पर उसके माता-पिता काफी खुश हैं. उन्होंने पुलिस को भी धन्यवाद किया है. बच्चे के पिता ने कहा है कि पुलिस अगर चौकसी नहीं दिखाती तो शायद उनका बच्चा आज उनके पास नहीं होता. पुलिस ने बच्चे को सही सलामत बरामद किया है, इसके लिए उन्हें दिल से शुक्रिया. बच्चे के पिता ने कहा कि उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था.बच्चे के पिता ने कहा किउन्होंने खुद से भी काफी ढूंढा, लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं लग पा रहा था. लोग पैसों के लालच में इस तरीके के घिनौनी वारदात को अंजाम देने से भी बाज नहीं आते हैं. उन लोगों को सख्त से सख्त सजा मिलना चाहिए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं से पूछताछ की जा रही है. साथ ही यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि ऐसी क्या मजबूरी थी कि उन्होंने इस तरीके से घटना को अंजाम दिया. वहीं, जिस व्यक्ति ने बच्चे को खरीदा था, पुलिस उससे भी जानकारी जुटा रही है.
ताजा न्यूज़
December 22, 2024