प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) कल 21 अक्तूबर को एक बार फिर उत्तराखंड आ रहे हैं। पीएम मोदी छह साल में चौथी बार एक बार फिर दिवाली के मौके पर केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। इस बार मोदी बदरीनाथ भी जाएंगे, जहां उन्हें रात बितानी है। दोनों धामों में उन्हे रोपवे, सड़क, पैदल ट्रैक सहित कई योजनाओं का शिलान्यास करना है। मोदी केदारनाथ में करीब ढाई ओर बदरीनाथ में 20 घंटे का समय देंगे।
तय कार्यक्रम के मुताबिक मोदी 21 अक्तूबर को सुबह छह बजकर पचास मिनट पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे, यहां से वो पहले केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरेंगे। मोदी केदारनाथ में 7.55 पर पहुंच जाएंगे, जबकि ठीक साढ़े दस बजे बदरीनाथ के लिए उड़ान भरेंगे।
केदारनाथ में कुल 2.35 मिनट के कार्यक्रम में पीएम को यहां सबसे पहले मंदिर में दर्शन पूजा अर्चना करनी है, इसके लिए सुबह साढ़े आठ से नौ बजे का का समय रखा गया है। इसके बाद उन्हें केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करना है। साथ ही आदि गुरु शंकराचार्य समाधि स्थल, आस्था पथ का भी निरीक्षण करना है। मोदी यहां केदारनाथ पुनर्निमाण में लगे श्रमिकों से भी बात करेंगे।
बदरीनाथ में 19.55 मिनट
केदारनाथ के बाद पीएम 11 बजकर 20 मिनट पर बदरीनाथ की धरती में उतरेंगे। यहां भी सबसे पहले आधा घंटा दर्शन और पूजा का कार्यक्रम है, इसके बाद वो रिवरफ्रंट और साकेत चौक पर विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। फिर उन्हे माणा गांव में प्रस्तावित समारोह में भाग लेना है।
पीएम माणा में ही हेमकुंड साहिब रोपवे और माणा तक डबल लेन सड़क का शिलान्यास करेंगे। पीएम दोपहर में सैनिकों के साथ भी दीवाली मना सकते हैं। रात बदरीनाथ में बिताने के बाद वो अगली सुबह 7.25 पर एमआई -17 हेलीकॉप्टर से वाया देहरादून आएंगे, यहां से विशेष विमान के जरिए दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
इस तरह वो बदरीनाथ धाम में कुल 19 घंटे 55 मिनट का समय देंगे। रात्रि विश्राम होटल में होगा। पीएम का यह बदरीनाथ का दूसरा दौरा है। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर उत्तराखंड सरकार द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।