चारधाम यात्रा के दौरान धामों पर भीड़ नियंत्रण के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए स्लाट व्यवस्था लागू की है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए परिवहन सचिव के निर्देश पर आफलाइन पंजीकरण अगले आदेशों तक बंद कर दिए गए थे। शुक्रवार को बस टर्मिनल कंपाउंड ऋषिकेश स्थित पंजीकरण केंद्र खोल दिया गया। यद्यपि अगले सात दिनों तक चारधाम के दर्शन के लिए सभी स्लाट बुक हैं।
श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़
चारों धामों में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से इस वर्ष एथिक्स इन्फोटेक कंपनी को श्रद्धालुओं के आनलाइन और आफलाइन पंजीकरण का काम सौंपा गया है। पर्यटन विभाग की वेबसाइट में शुक्रवार शाम सात बजे तक 28 मई तक चार धाम, सात जून तक केदारनाथ और 17 जून तक यमुनोत्री के दर्शन के लिए स्लाट पूरी तरह से फुल है।
इस बीच, शुक्रवार दोपहर सवा तीन बजे बस टर्मिनल कंपाउंड स्थित आफलाइन पंजीकरण खोल दिया गया। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रेम अनंत के मुताबिक कंपनी के राज्य प्रमुख गजेंद्र चौहान की देहरादून में परिवहन अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सिर्फ ऋषिकेश में पंजीकरण खोलने के मौखिक निर्देश प्राप्त हुए हैं। केंद्र में 12 में से चार काउंटर खोल दिए गए।
भद्रकाली और ब्रह्मपुरी चेक पोस्ट पर पंजीकरण कर रही एसडीआरएफ
उप जिलाधिकारी नोडल अधिकारी यात्रा शैलेंद्र सिंह नेगी, एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी, यात्रा प्रशासन संगठन के वैयक्तिक सहायक एके श्रीवास्तव ने पंजीकरण केंद्र में हालात का जायजा लिया। उप जिलाधिकारी के मुताबिक पिछले तीन दिन से जिन श्रद्धालुओं का पंजीकरण नहीं हो पाया और उनके अपनी वाहन व्यवस्था है, उन्हें ही पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से एसडीआरएफ के लिए आफलाइन पंजीकरण का अलग से कोटा निर्धारित किया गया है। एसडीआरएफ भद्रकाली और ब्रह्मपुरी चेक पोस्ट पर पंजीकरण कर रही है। साथ ही अब बस टर्मिनल कंपाउंड के परिवहन निगम परिसर में पंजीकरण केंद्र खोल गया है।