गुजरात के तीर्थयात्रियों की बस पलटने के मामले में एक महिला तीर्थयात्री समेत दो लोगों की मौत हो गयी है। पांच तीर्थयात्री घायल है। एक अन्य का हायर सेंटर में उपचार चल रहा है। बाकी यात्रियों को दूसरी बस से गुजरात रवाना कर दिया गया है।
शनिवार देर रात गंगा स्नान कर लौट रहे तीर्थयात्रियों से भरी बस हरिद्वार से अहमदाबाद के लिए चली थी। बस मंगलौर कोतवाली के पास पहुंची तो गलत साइड से एक बाइक अचानक सामने आ गई। बाइक को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई और बाइक को टक्कर मारते हुए पलट गई।
पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया था। एसएसआई रफत अली ने बताया कि बस में करीब 60 तीर्थ यात्री सवार थे। हादसे में घायल महिला तीर्थयात्री लाफूल (50) पत्नी प्रेमजी भाई निवासी गुजरात की उपचार के दौरान मौत हो गई।
इसके अलावा बाइक चालक अर्जुन (27) पुत्र जसवीर निवासी ग्राम मुडंलाना कोतवाली मंगलौर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बाइक सवार आकाशदीप शर्मा पुत्र मनोज शर्मा निवासी मोहल्ला सरावज्ञान थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर भी हादसे में गंभीर घायल हैं।
जिनका हायर सेंटर में उपचार चल रहा है। बाकी तीर्थयात्रियों को दूसरी बस से रवाना कर दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त बस को पुलिस के कब्जे में लिया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।