रेलवे ने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना शुरू की है। इस योजना के तहत दून के स्थानीय व्यापारी 15 दिन तक रेलवे स्टेशन पर अपने बेकरी उत्पाद बेच सकते हैं।प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह निर्देश पर मुरादाबाद मंडल के 15 स्टेशनों पर यह स्टॉल लगाए जाने हैं। देहरादून स्टेशन के वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल ने बताया कि देहरादून का बेकरी उत्पाद फेमस है, इसलिए दून स्टेशन का बेकरी उत्पाद के लिए चयन किया गया। कोई भी कारीगर 15 दिनों के लिए स्टेशन पर स्टॉल लगा सकता है। इसके लिए पहले आवेदन करना होगा। यदि आवेदन एक से अधिक आते हैं तो लॉटरी सिस्टम से चयन होगा। बताया कि आवेदन स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में जमा किया जा सकता है। बताया कि वोकल फॉर लोकल के तहत यह योजना चलाई जा रही है। इससे न केवल स्थानीय उत्पादों को पहचान मिलेगी, बल्कि कारीगरों को रोजगार भी मिलेगा।
ताजा न्यूज़
October 19, 2025
September 30, 2025