खानपुर विधायक उमेश कुमार ने लंढौरा सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान नव निर्वाचित विधायक ने सीएमओ से फोन पर बात कर प्रसव कक्ष में दो डिलीवरी टेबल लगाए जाने को कहा।
खानपुर सीट से नवनिर्वाचित विधायक उमेश कुमार बुधवार को लंढौरा सरकारी अस्पताल पहुंचे। निरीक्षण के दौरान प्रसव कक्ष में लगी डिलीवरी टेबल की हालत काफी खराब मिली। प्रसव केंद में तैनात स्टाफ नर्स ने बताया कि एक साल से डिलीवरी टेबल बदलने की मांग की जा रही है। लेकिन अभी तक इनको बदला नहीं गया। स्टाफ के लोगों ने विधायक को बताया कि टेबल खस्ताहाल होने से प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा को इंफेक्शन होने का खतरा बना रहता है। विधायक ने सीएमओ से फोन पर बात कर जल्द दोनों डिलीवरी टेबल बदलने को कहा। विधायक उमेश कुमार का कहना है कि अगर शीध्र ही विभाग की ओर से टेबल नहीं बदली गई तो वह अपने स्तर से अस्पताल को नई टेबल खरीद कर देंगे। मरीजों को किसी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। इसके बाद अस्पताल कैंपस में सात लाख रुपये की लागत से बन रही अस्पताल भवन का निरीक्षण भी किया। अस्पताल में तैनात डॉक्टरों और स्टाफ का काम सही मिलने पर विधायक ने स्टाफ की प्रशंसा की। इस दौरान अस्पताल प्रभारी डॉ. अमित डाबरा, एडवोकेट अब्दुल शमी, सभासद मुरसलीन, याकूब अली, राव इमरान, शाहिद, इस्लाम आदि मौजूद रहे।