
hands of a prisoner behind prison bars
थाना सहसपुर अंतर्गत धर्मावाला में एक मां ने अपनी ही सात माह की बच्ची की जान ले ली। मां ने बच्ची की हत्या के लिए उसे मकान के छत पर लगी पानी की टंकी में डाल दिया। पानी में डूबने से बच्ची की मौत हो गई।मामले में पति ने आरोपित पत्नी के खिलाफ गैरइरादतन हत्या की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है। आशंका जताई जा रही है कि किसी झाड़फूंक करने वाले व्यक्ति के कहने पर महिला ने ऐसा कृत्य किया। पुलिस इसकी जांच कर रही है।अपनी तहरीर में मुंतजिर पुत्र फुरकान निवासी ग्राम धर्मावाला ने बताया कि वह रविवार रात पत्नी साबिया और सात माह की बेटी बारीरा और ढाई साल के पुत्र के साथ घर में सो रहा था। सोमवार सुबह जब वह उठा तो उसकी बेटी बारीरा बिस्तर पर नहीं थी। जब उसने व परिवार के सदस्यों ने बेटी की तलाश की तो बेटी बारीरा घर की छत पर स्थित पानी की टंकी से मृत मिली।