सुबह टोल प्लाजा पर सोमवार की सुबह खनन सामग्री से भरे तेज रफ्तार डंपर ने तीन वाहनों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि एक कार ट्रक और टोल प्लाजा के पोल के बीच में पिचक गई। इस कार में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने उनके शव कार से बाहर निकाले। आरोपी डंपर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।देहरादून के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर हुए भीषण हादसे में दो लोगों के शव को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकालने में पुलिस, फायर और एसडीआरएफ की टीमों को दो घंटे से अधिक का वक्त लग गया। डंपर की तेज टक्कर ने कार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था। कार में आगे बैठे दोनों लोगों के शव क्षत विक्षत हो गए थे।मौके पर पहुंची टीम ने दो हाइड्रा मशीन और जेसीबी मशीन के अलावा चार कटर और छेनी-हथौड़े से कटाई करने वाले विशेषज्ञों को भी लगाया। बावजूद इसके शव को बाहर निकलने में दो घंटे से अधिक का वक्त लग गया। इस दौरान एसपी देहात जया बलूनी, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह भी मौके पर पहुंचे।
ताजा न्यूज़
August 21, 2025