
Concept of a violence against women. Black and white portrait of scared and desperate woman, focus on the hands in protective gesture
अंबाला निवासी एक महिला ने अपने प्रेमी पर हरिद्वार लाकर एक होटल में दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित प्रेमी करनाल हरियाणा निवासी है। महिला ने तहरीर देकर बताया कि उसका पति नशे का आदी है। इसलिए वे दोनों पिछले दो साल से अलग रह रहे थे। अपनी दो बेटियों का लालन पालन वह खुद कर रही थी। इसी बीच करीब सात माह पूर्व इंटरनेट मीडिया पर उसकी दोस्ती दीपक निवासी मकान नंबर 603 रंभा तरौरी करनाल हरियाणा से हुई। धीरे-धीरे मोबाइल फोन पर उसकी बातचीत होने लग गई। 19 फरवरी को दीपक उसे घूमाने के इरादे से यहां लाया। यहां पहुंचने पर उसने शादी करने का प्रस्ताव उसके सामने रखा, लेकिन इनकार कर देने पर उसने होटल में ठहरने का दबाव बनाया। डराया धमकाया कि वह उसे सामाजिक तौर पर बदनाम कर देगा। दबाव में आकर वह उसके साथ होटल में चली गई, जहां उसके साथ उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। उसके बाद शादी का झांसा देकर उसे ब्लैकमेल कर शारीरिक संबध बनाता रहा।कुछ समय बाद वह उसके साथ एक मकान किराए पर लेकर रहने लग गया। उसे भरोसा दिलाया कि वह उससे शादी कर लेगा। कुछ दिन बाद दीपक के पिता रघुवीर सिंह, उसकी मां रेशमा पहुंचे और दीपक को अपने साथ ले गए। भरोसा दिलाया कि वे जल्द उनकी शादी कर देंगे लेकिन उसके बाद दीपक ने उसके मोबाइल फोन नंबर ब्लॉक कर दिए। उसके स्वजन ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराते हुए अपने रिश्तेदारों के घर उसे छिपा दिया। उसकी मान मनुहार के बाद उसके स्वजन ने धमकी दी कि दीपक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर उसकी बेटियों की हत्या कर दी जाएगी।