
तवाघाट-लिपुलेख मोटर मार्ग पर ग्लेशियर खिसक जाने से एक लोडर मशीन बर्फ में दब गई। चालक के समय रहते मशीन छोड़ देने से बड़ा हादसा टल गया। मार्ग अभी भी कई स्थानों पर बंद पड़ा है। मार्ग खुलने में दो से तीन दिन का समय लगने की संभावना है।दो रोज पूर्व उच्च हिमालय में भारी हिमपात के चलते तवाघाट-लिपुलेख मोटर मार्ग कई स्थानों पर बाधित हो गया है। मंगलवार शाम नपल्च्यू के पास एक लोडर मशीन आपरेटर सड़क से बर्फ हटाने के काम में जुटा था। इसी दौरान खांगला ग्लेशियर से एक हिस्सा टूटकर मशीन पर आ गिरा।चालक ने ग्लेशियर खिसकते देख मशीन छोड़ दी। चालक सुरक्षित बच गया। मशीन को भी ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। बुधवार को मशीन बर्फ से बाहर निकाल ली गई। इन दिनों साक्ष्य प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नपल्च्यू से चाइनागेट तक सड़क चौडीकरण और डामरीकरण का कार्य करवा रही है। भारी हिमपात के चलते काम बाधित हो रहा है।