
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का काम लगभग पूरा हो चुका है। कुल 189 किलोमीटर के एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ चार चरणों में किया जाना है। पहले चरण में दिल्ली से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे (ईपीई) जंक्शन करीब 14 किलोमीटर का पेंच फरवरी माह में शुरू हो जाएगा।इसके बाद दूसरे चरण में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे जंक्शन से सहारनपुर के बीच करीब 136 किलोमीटर का पेंच मई माह, तीसरे चरण में सहारनपुर से गणेशपुर देहरादन करीब 19 किलोमीटर का पेंच और चौथे चरण में गणेशपुर से देहरादून का 20 किलोमीटर का पेंच फरवरी में पूरा हो जाएगा। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे शुरू होने के बाद चारधाम यात्रा में इस बार तीर्थयात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना है। खासकर गंगोत्री व यमुनोत्री जाने वाले तीर्थयात्री देहरादून होते हुए निकल सकते हैं, जिसके चलते पुलिस महानिरीक्षक चारधाम यात्रा प्रबंधन व निदेशक यातायात ने भीड़ प्रबंधन को देखते हुए पूर्व ही योजना बनानी शुरू कर दी है।दिल्ली से आने वाले यातायात को किस तरह से भेजा जाएगा, इसको लेकर मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। निदेशालय की ओर से एसपी लोकजीत सिंह को नोडल अधिकारी यात्रा का नोडल अधिकारी नामित किया गया है।