
The dead man's body. Focus on hand
वन क्षेत्र के अंतर्गत पटरानी गांव में एक महिला व एक पुरुष की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। पुरुष ने घर में फांसी लगा ली जबकि महिला का शव झाड़ियों में पड़ा मिला।गुरुवार सुबह सुरेश राम ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, बीना देवी का शव सुरेश के घर से 200 मीटर दूर झाड़ियों में मिला। सूचना पर सीओ नितिन लोहनी, कोतवाल अरुण सैनी, एसएसआइ मनोज नयाल ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिए। हल्द्वानी से पहुंची फोरेसिंक टीम ने घटनास्थल व उसके आसपास के क्षेत्र से साक्ष्य संकलन किए। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों स्वजन को सौंप दिए गए। पुलिस मामला दोनों के बीच नजदीकी से जुड़ा भी मान रही है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामनगर कोतवाली के अंतर्गत पटरानी गांव के ढाई नंबर निवासी 45 वर्षीय सुरेश राम की पटरानी नंबर सात निवासी बीना देवी पत्नी स्व. बिशन राम परीचित थी। सुरेश की पत्नी की पूर्व में मौत हो चुकी है। वहीं, बिशन राम की मौत के बाद बीना देवी गांव में ही जीवन लाल के साथ रह रही थी।