ओएनजीसी चौक पर हुई भीषण दुर्घटना में छह युवाओं की मौत के चार दिन बाद कैंट पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा इस दुर्घटना में जीवित बचे एकमात्र घायल सिद्धेश अग्रवाल के पिता की तहरीर के आधार पर हुआ है।ओएनजीसी चौक पर इनोवा कार एक कंटेनर के पीछे टकराने के बाद पेड़ में जा घुसी थी, जिसमें कार सवार सिद्धेश के छह दोस्तों की मौत हो गई थी। इनमें तीन युवतियां भी शामिल हैं। सिद्धेश का सिनर्जी अस्पताल में उपचार चल रहा। घटना के बाद कंटेनर चालक वाहन को स्टार्ट हालत में छोड़कर फरार हो गया था।राजपुर रोड निवासी सिद्धेश के पिता विपिन कुमार अग्रवाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 11 नवंबर की रात को उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ बल्लूपुर चौक से इनोवा कार से कौलागढ़ चौक की ओर जा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान एक कंटेनर उनके सामने आ गया, जो जर्जर हालत में था। कंटेनर से टकराने के बाद कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
ताजा न्यूज़
November 21, 2024