
मंंगलवार दोपहर 12.40 बजे शेरसी हेलिपैड से हिमालयन हेली का हेलिकॉप्टर यात्रियों को लेकर केदारनाथ के लिए रवाना हुआ। हेलिकॉप्टर जैसे ही एमआई-26 हेलिपैड के नजदीक पहुंचा, उसके इंजन से धुंआ निकलने लगा। ऐसे में किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग करा दी। इसके बाद हेलिकॉप्टर पर सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हेलिकॉप्टर सेवा के नोडल अधिकारी व जिला पर्यटन व साहसिक खेल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि घटना के बारे डीजीसीए और यूकाडा को जानकारी दे दी दी गई है। बुधवार को संभवत: तकनीकी दल केदारनाथ पहुंचकर हेलिकॉप्टर का निरीक्षण करेगा।