
Man in handcuffs behind his back.
जूतों की दुकान में छात्रा से छेड़खानी के विरोध में व्यापारियों ने सोमवार को 10 घंटे पलटन बाजार बंद रखा। इससे पहले दूसरे पक्ष के दुकानदारों ने भी मारपीट के विरोध में दुकानें बंद कीं और चाभियां जिलाधिकारी को सौंपने पहुंचे। इस दौरान पलटन बाजार और आसपास में तनाव की स्थिति बनी रही।माहौल को शांत रखने और सांप्रदायिक सौहार्द कायम करने के मद्देनजर क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। उधर, पुलिस ने छेड़खानी के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद दोनों पक्षों के दुकानदारों की जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बातचीत कराई गई। कई मुद्दों पर सहमति बनने के बाद व्यापारियों ने बंद आह्वान वापस लिया और मंगलवार से बाजार सुचारू रूप से खोलने का आश्वासन दिया।