![](https://citytime.co.in/wp-content/uploads/2024/07/895620-nkcocokfhc-1537779973-1024x538.jpg)
मौसम विभाग की ओर से आज भी दून में कहीं-कहीं हैं। उधर, चंपावत और नैनीताल में कहीं-कहीं भारी वर्षा के आसार हैं।आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। कहीं-कहीं भारी वर्षा होने के आसार हैं। हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग को छोड़कर अन्य जिलों में तीव्र वर्षा के एक से दो दौर हो सकते हैं। देहरादून में करीब दो सप्ताह बाद धूप खिली। हालांकि, शाम को दून समेत आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई।