चकराता में गैर समुदाय के युवक के नाबालिग के अपहरण के विरोध में चकराता में स्थानीय लोगों और रुद्र सेना के आह्वान पर छावनी बाजार को बंद किया । सीओ विकासनगर भास्कर लाल शाह और तहसीलदार मनोहर अंजूवाल मौके पर पहुंचे। बीते बृहस्पतिवार को चकराता थाना क्षेत्र में गैर समुदाय के युवक के नाबालिग के अपहरण का मामला सामने आया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को विकासनगर से गिरफ्तार किया था। आरोपी के साथ मिली नाबालिग को परिजनों को सौंप दिया गया था।

